गृहस्थ आश्रम के ३१ वर्ष सम्पन्न होने पर बधाई
परम श्रद्धेय सदगुरुदेव जी एवं परम पूज्या गुरुमाता जी को गुरुभाक्तों के ओर से बधाई !परम श्रद्धेय सदगुरु श्रीसुधांशुजी महाराज एवं परम आदरणीया गुरुमाता श्रीमती ऋचासुधांशुजी के गृहस्थ आश्रम के ३१ वर्ष सम्पन्न होने पर समस्त भक्तजनों की गुरुचरणों मैं हार्दिक शुभकामनाएं !शत शत नमन एवं अभिनन्दन१४ जनवरी मकर संक्रान्ति उतरायण का पावन पर्व गुरुदेव -गुरुमां के ग्रहस्थ प्रवेश की मंगलमयी मधुर समृति है ! सभी भक्तजनों को इस मंगल पर्व की लाख-लाख बधाई !जीवन संचेतना जनवरी २०१०